कोरोनावायरस: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- घबराएं नहीं

कोरोनवायरस से निपटने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को लोगों से अपील की कि वह इससे घबराएं नहीं। मंत्रालय ने प्रवासी भारतीयों के लिए वीजा-मुक्त यात्रा की सुविधा 15 अप्रैल 2020 तक के लिए बढ़ाने की जानकारी भी दी।


मंत्रालय ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में मौजूदा स्थिति की जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से संयुक्त सचिव लव गुप्ता ने कहा कि भारत के प्रवासी नागरिकों (ओसीआई) कार्डधारकों को दी जाने वाली वीजा-मुक्त यात्रा की सुविधा 15 अप्रैल 2020 तक के लिए दी गई है। यह 13 मार्च 2020 को 12 बजे से लागू होगी।