आगरा जनपद की सीमाएं सील

आगरा में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। दूसरे जिलों और राज्यों से लोग अब आ और जा नहीं सकेंगे। गुरुवार को एसएसपी बबलू कुमार ने सीमा के सभी थानेदारों को वायरलेस सेट से दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। यदि किसी को पास जारी किया है तो उसे भी अनुमति चेकिंग के बाद ही मिलेगी।
सिर्फ आपात स्थिति में ही लोगों को प्रवेश मिलेगा। समाचार पत्र सहित आवश्यक सेवाओं को आवागमन की अनुमति है। एसएसपी ने थाना एत्मादपुर, बरहन, खंदौली, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा, शमसाबाद, बाह, सैंया के थानेदारों को यह निर्देश दि