चालक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 108 एंबुलेंस का आगरा कॉल सेंटर बंद

कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आशंका के चलते 108 एंबुलेंस सेवा का आगरा स्थित कॉल सेंटर बंद कर दिया गया है। बताया गया है कि किसी कर्मचारी को संक्रमण के कारण कॉल सेंटर को आनन-फानन में बंद किया गया है। 
आगरा प्रशासन ने भी इस मामले को दो दिन से छिपाए रखा। कॉल सेंटर को बंद कराने के साथ ही वहां के कर्मचारियों को भी क्वारंटीन किया गया है। सभी की जांच की गई है।