एटा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। बुधवार को एक किशोरी अलीगढ़ में पॉजिटिव निकली थी, जबकि एक डिग्री कॉलेज में क्वारंटीन युवक की जांच रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई। देर रात चार और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
संक्रमित युवक अपनी बहन के घर मोहल्ला काजी में रुका था। इस मोहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। इससे पूर्व जलेसर के गांव गणेशपुर में दो और ओरनी में एक महिला संक्रमित मिल चुकी है। जिला फर्रुखाबाद के गांव नगलाडार निवासी एक युवक दिल्ली में नौकरी करता है। लॉकडाउन में वो वहां फंस गया। पांच दिन पहले वो अलीगंज क्षेत्र के मोहल्ला काजी में अपनी बहन के घर पहुंचा।
एटा में चार और संक्रमित बढ़े